सोनाक्षी अब ए लिस्टर्स अभिनेत्रियों में से एक हैं. यही वजह है कि अब उन्होंने भी नाज-नखरे दिखाने शुरू कर दिये हैं. प्रभुदेवा के साथ राउडी राठौड. जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी अब प्रभुदेवा से भी नखरें दिखाने लगी हैं.
प्रभुदेवा सोनाक्षी को लेकर एक नयी फिल्म बना रहे हैं. और उन्होंने स्क्रिप्ट भी लिख ली थी. लेकिन सोनाक्षी को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आयी तो उन्होंने प्रभुदेवा से साफ कह दिया कि या तो वह फिल्म में तभी काम करेंगी. जब वह फिर से स्क्रिप्ट लिखें और सोनाक्षी के किरदार पर काम करें या फिर वह फिल्म से नहीं जुड. पायेंगी. अब प्रभुदेवा अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को कैसे नाराज कर सकते थे. सो, उन्होंने दोबारा सोनाक्षी के किरदार पर काम करना शुरू किया है और जल्द ही वह सोनाक्षी के पास दोबारा लिखी स्क्रिप्ट लेकर जायेंगे.