फराह खान लंबे अरसे से जैकीश्राफके साथ काम करना चाहतीथीं. क्योंकि जैकी को वह बेहद पसंद करती हैं. लेकिन ऐसा संयोग नहीं बन पा रहा था. लेकिन अब फराह की यह मुराद पूरी होने जा रही है और फराह खान जैकी को अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में कास्ट करने जा रही है.
हैप्पी न्यू ईयर में जैकी विलेन के किरदार में नजर आनेवाले हैं. जैकी फिर से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हो गये हैं और वह चाहते हैं कि अब अलग अलग तरह के किरदारों को निभायें. इसलिए उन्होंने फराह खान का यह ऑफर स्वीकार लिया है. फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत से फ्लोर पर जा रही है और फिल्म का पहला शेडयूल दुबई में शूट होगा.हैप्पी न्यू ईयर में विलेन होंगे जैकी
फराह खान लंबे अरसे से जैकी र्शाफ के साथ काम करना चाहतीथीं. क्योंकि जैकी को वह बेहद पसंद करती हैं. लेकिन ऐसा संयोग नहीं बन पा रहा था. लेकिन अब फराह की यह मुराद पूरी होने जा रही है और फराह खान जैकी को अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में कास्ट करने जा रही है. हैप्पी न्यू ईयर में जैकी विलेन के किरदार में नजर आनेवाले हैं. जैकी फिर से हिंदी फिल्मों में सक्रिय हो गये हैं और वह चाहते हैं कि अब अलग अलग तरह के किरदारों को निभायें. इसलिए उन्होंने फराह खान का यह ऑफर स्वीकार लिया है. फिल्म की शूटिंग इसी महीने के अंत से फ्लोर पर जा रही है और फिल्म का पहला शेडयूल दुबई में शूट होगा.