इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन करने के लिए तैयार हो चुकीं करीना कपूर ने हाल ही में फिर से इमरान संग किसिंग सीन देने से इंकार कर दिया है.खबरों के मुताबिक, करीना ने इस सीन्स के लिए बिल्कुल मना कर दिया है. इन दिनों चर्चा है कि एकता कपूर और करण जौहर संयुक्तरूप से फिल्म बदतमीज दिल बना रहे हैं जिसमें करीना कपूर और इमरान हाशमी लीड रोल में है.
सूत्रों के अनुसार फिल्म में करीना ने इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन करने से इंकार कर दिया है.बताया जाता है कि बदतमीज दिल एक रोमांटिक फिल्म होगी जिसकी शूटिंग मुंबई और दिल्ली में अगले माह से शुरू की जा सकती है. फिल्म का निर्देशन अक्षय राव जिनकी बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी.
उल्लेखनीय है कि इमरान की छवि फिल्मों में किसिंग किंग के कारण मशहूर है. बिना किसिंग सीन वाली उनकी जो भी मूवीज रिलीज हुई हैं उसका पर्दे पर अंजाम बहुत बुरा रहा है.
आपको बता दे कि "शंघाई", "एक थी डायन" और "घनचक्कर" ऎसी मूवी थीं जिनमें किसिंग सीन्स को जगह नहीं दी गई थी और ये व्यूअर्स को भी इंप्रेस ना कर सकीं.