बॉलीवुड के संगीत निर्देशक सलीम और सुलेमान मर्चेंट एकेडमी पुरस्कार विजेता जेफरी डी ब्राउन की फिल्म ‘सोल्ड’ के साथ हॉलीवुड में दस्तक दे रहे हैं.‘बैंड बाजा बारात’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘फैशन’ जैसी हिट फिल्मों में संगीत देने वाले इन दोनों ने हॉलीवुड की फिल्म के लिए दो गीतों की धुन बनाई है.
उनकी हॉलीवुड फिल्म मानव तस्करी विषय पर है लेकिन इसकी शूटिंग भारत में हुई है.सलीम ने बताया कि इस परियोजना का हिस्सा बनना बड़ा मौका है. हम सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक समारोह गीत है जबकि दूसरा विवाह गीत है. उनकी आगामी हिन्दी फिल्में ‘सत्याग्रह’, कृष-3’, और ‘कांची’ है.