मुंबई: अदाकार शाहरुख खान के आवास ‘मन्नत’ पर कल रात ईद उल फितर की पार्टी में बॉलीवुड की नामी गिरामी शख्सियत मौजूद रहीं.शाहरुख की पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सारे दिग्गज चेहरे दिखे. संयोग है कि इस समय उनकी नवीनतम फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी बढिया कारोबार कर रही है. बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के […]
मुंबई: अदाकार शाहरुख खान के आवास ‘मन्नत’ पर कल रात ईद उल फितर की पार्टी में बॉलीवुड की नामी गिरामी शख्सियत मौजूद रहीं.शाहरुख की पार्टी में बॉलीवुड के लगभग सारे दिग्गज चेहरे दिखे. संयोग है कि इस समय उनकी नवीनतम फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ भी बढिया कारोबार कर रही है.
बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या के साथ अपनी राल्स रायस से अमिताभ बच्चन वहां आए. अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार भी दिखे. इसके साथ ही पत्नी नीता के साथ मुकेश अंबानी, अर्जुन रामपाल, रितिक रोशन और करण जौहर भी वहां पहुंचे.
इसके अलावा श्वेता बच्चन नंदा, माधुरी दीक्षित, संजय लीला भंसाली, रोहित शेट्टी, संजय दत्त की पत्नी मान्यता, राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा, अनिल कपूर, सोनम कपूर, डेविड धवन, फराह खान, आशुतोष गोवारीकर ने भी पार्टी में हिस्सा लिया. श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर, अंकिता लोखांडे के साथ सुशांत सिंह राजपूत, महेश भूपति के साथ लारा दत्ता, संजय कपूर, रवीना टंडन थदानी, जैकी श्रफ आदि भी नजर आए.