24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 दूतावासों को फिर से खोलेगा अमेरिका, लाहौर स्थित वाणिज्य दूतावास बंद रहेगा

वाशिंगटन : खुफिया एजेंसियों द्वारा अलकायदा की बीच में सुनी गई बातचीत में बड़े हमले का संकेत मिलने के बाद अमेरिका पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में इस सप्ताह बंद कर दिए गए अपने 19 दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को कल फिर खोल देगा लेकिन पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित उसका वाणिज्य दूतावास बंद […]

वाशिंगटन : खुफिया एजेंसियों द्वारा अलकायदा की बीच में सुनी गई बातचीत में बड़े हमले का संकेत मिलने के बाद अमेरिका पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में इस सप्ताह बंद कर दिए गए अपने 19 दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को कल फिर खोल देगा लेकिन पाकिस्तान के लाहौर शहर में स्थित उसका वाणिज्य दूतावास बंद रहेगा.विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि लाहौर के अलावा यमन के सना में स्थित अमेरिकी दूतावास को भी बंद रखा जाएगा.

साकी ने एक बयान में कहा ‘रविवार 11 अगस्त को विदेश मंत्रलय उन 19 में से 18 दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को फिर से खोलेगा जिन्हें हाल ही में बंद कर दिया गया था.’अमेरिका ने अपने करीब दो दर्जन दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों को खुफिया एजेंसियों द्वारा अलकायदा की कथित तौर पर बीच में ही सुनी गई बातचीत के आधार पर 4 अगस्त से बंद कर दिया था। इस बातचीत में एक बड़े हमले की साजिश का संकेत मिला था.साकी ने कहा ‘यमन के सना में स्थित हमारा दूतावास अरब प्राय:द्वीप में अलकायदा के आतंकवादी हमले की आशंका के चलते बंद रहेगा.

विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान के लाहौर में खतरे के कारण अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को बंद किया गया था जो बंद रहेगा.विदेश मंत्रलय की प्रवक्ता ने कहा कि वाशिंगटन ने पाकिस्तानी शहर लाहौर स्थित अपने वाणिज्य दूतावास से अपने कर्मचारियों को बृहस्पतिवार को बुला लिया है और यह वाणिज्य दूतावास बंद रहेगा.

साकी ने कहा कि सना और लाहौर में खतरे पर अमेरिका की लगातार नजर रहेगी.उन्होंने कहा कि अमेरिका अपने मिशनों के बारे में सूचनाओं का लगातार आकलन करेगा और समुचित कदम उठाएगा ताकि दूसरे देशों में उसके नागरिकों, वहां जा रहे नागरिकों और उसके प्रतिष्ठानों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित हो.अमेरिका ने 4 अगस्त को अपने 22 राजनयिक प्रतिष्ठानों को दिन भर के लिए बंद किया था.

बाद में 19 मिशनों को बंद रखने की अवधि 10 अगस्त तक बढ़ा दी थी.विदेश मंत्रलय ने भी पिछले सप्ताह दुनिया के अलग अलग देशों की यात्र पर जा रहे अमेरिकियों को सतर्क करते हुए कहा था कि अलकायदा अगस्त में खास तौर पर पश्चिमी देशों में हमले की साजिश रच सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें