शरीफ की पूजा भट्ट के प्रति दीवानगी इतनी थी कि उसने अपने बाजू पर टैटू गुदवा दिया था. उसे पूजा भट्ट की फिल्मों के डायलॉग भी याद हैं. वह साथी कैदियों को डायलॉग सुनाता रहता है. इस बारे में जेल उपाधीक्षक आरके शर्मा बताते हैं कि वह अब भी पूजा भट्ट से मिलना चाहता है.
वह पूजा के साथ फिल्म में काम भी करना चाहता है. शरीफ साथी कैदियों और जेल स्टॉफ के बीच काफी लोकप्रिय है. जेल अधिकारियों के मुताबिक शरीफ को 18 जुलाई 1997 में अमृतसर जेल में शिफ्ट किया गया था. इससे पहले वह दो अन्य जेल में रह चुका है.1994 में ही खत्म हो गयी थी सजा
शरीफ को 1992 में गिरफ्तार किया गया था. अमृतसर सेंट्रल जेल के अधीक्षक अमरीक सिंह ने बताया कि शरीफ की सजा 1994 में ही पूरी हो गयी थी. उसकी याददाश्त चली गयी है. वह कभी कहता है कि पाकिस्तान का रहने वाला है तो कभी कहता है कि ईरान से आया है. हमने दोनों देशों के मिशंस से संपर्ककिया, लेकिन उन्होंने शरीफ को अपने देश का नागरिक मानने से इनकार कर दिया. शरीफ को सिर्फ दो नाम याद हैं, एक उसके पिता गुलाम मोहम्मद का और दूसरा पूजा भट्ट का.
बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट का एक फैन पिछले 21 साल से जेल में सड रहा है. अब्दुल शरीफ नाम का यह शख्स पंजाब के अमृतसर की केंद्रीय जेल में कैद है. शरीफ ने जब सड.क मूवी में पूजा भट्ट को देखा था, तभी वह उसका दीवाना हो गया था. 1992 में जब पूजा भट्ट बॉलीवुड की हॉटेस्ट एक्ट्रेस हुआ करती थी, तब शरीफ सिर्फ21 साल का था.
आज उसकी उम्र 42 साल हो गयी है. पूजा भट्ट से मिलने के लिए शरीफ वाघा बॉर्डर से भारत में घुसा था. इस जुर्म में उसे दो साल कैद की सजा सुनायी गयी थी, लेकिन उसके पास अपनी राष्ट्रीयता को साबित करने के लिए कोई दस्तावेज नहीं था, इसलिए पिछले 21 साल से वह जेल में कैद है.