अपनी आने वाली फिल्म बेशरम में अभिनेता रणबीरकपूरने जमकर शाहरुख खान और सलमान खान का मजाक उड़ाया है. फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख का गीत तुझे देखा तो ये जाना सनम के फूहड़ तरीके से पेश करने के बाद,ट्रेलर के एक सीन मे वो ऋषि कपूर से कहते हैं केवल चुलबुल नाम रख लेने से कोई दबंग नहीं बन जाता.
इससे स्पष्ट हो रहा है कि अब तक अभिनव कश्यप ‘दबंग’ प्रेम से बाहर नहीं निकल पाये हैं और उन्होंने जान बूझ कर इस तरह के संवाद लिखे हैं.फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.