2002 की फिल्म शक्ति में इश्क कमीना और 2005 की फिल्म बंटी और बबली के कजरारे जैसे गीत पर आइटम डांस कर चुकीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय करीब 07 साल के बाद फिर से आइटम डांस करने जा रही हैं.
बेटी को जन्म देने के बाद फिल्मों से गायब हो चुकीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय संजय लीला भंसाली की आने वाली फिल्म राम लीला में आइटम डांस करेंगी. खबर थी इससे पहले अभिनेत्री माधुरी दिक्षित इस फिल्म में आइटम डांस करने वाली थीं. अपने करियर की बेहतरीन फिल्में ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’ और ‘गुजारिश’ ऐश्वर्या ने भंसाली के निर्देशन में ही की है.