बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान यूं तो दुनियाभर के बहुत से शहर घूमे हैं, लेकिन पंजाब की आवभगत और सत्कार ने उन्हें अपना मुरीद बना डाला है. यहां अपनी आगामी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का प्रचार करने आये सिने अभिनेता शाहरुख खान ने बड़ी साफगोई से स्वीकार किया कि पंजाब की मेहमान नवाजी का ही असर है कि वह जब भी किसी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां आते हैं, उनका वजन बढ. जाता है. ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है.
जीवनशैली जिंदादिल : शाहरुख ने कहा, मैं जब भी पंजाब में शूटिंग करता हूं, मेरा वजन बढ. जाता है क्योंकि यहां के लोग बेहद लजीज खाना खाते खिलाते हैं. पंजाब की मेहमान नवाजी का कोई मुकाबला नहीं. खान ने पंजाबियों के बिंदास अंदाज और जिंदादिल जीवनशैली कर जिक्र करते हुए कहा कि वह जिंदगी से भरपूर होते हैं. मुझे पंजाब बहुत पसंद है. मुझे यहां के लोग, खाना, संगीत और हरे-भरे खेत बहुत अच्छे लगते हैं. उन्होंने पंजाब की समृद्ध संस्कृति और विरासत की तारीफ करते हुए कहा कि यही वजह है कि बॉलीवुड की बहुत सी फिल्मों में पंजाबी पुट दिखायी देता है.