बेंगलुरु के रहने वाले संगीतकार रिकी केज को ‘विंड्स ऑफ संसार’ ग्रैमी पुरस्कार मिला है. उनके एलबम ‘विंड्स ऑफ संसार’ के लिए 57वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में बेस्ट न्यू एज एलबम का खिताब मिला है. वहीं वर्ष 2010 में ग्रैमी अवार्ड जीत चुके जानेमाने संगीतकार ए.आर रहमान ने रिकी केज को बधाई दी है. रहमान को भी हॉलीवुड फिल्मकार डेनी बॉयल की फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ में संगीत देने के लिए 52वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स में दो पुरस्कार दिए गए थे.
रहमान ने ट्विटर पर लिखा,’ रिकी केज को ग्रैमी जीतने के लिए बधाई. आपने फिर से यह साबित कर दिया कि संगीत एक शानदार चुनाव है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि आपने जन्म किस देश में लिया है. आपको मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं.’ रिकी ने यह एलबम अफ्रीकी बांसुरीवादक वूंटर केलरमैन के साथ मिलकर बनाया था. 33 वर्षीय संगीतकार केज पूर्व में कन्नड फिल्मों के लिए संगीत दे चुके हैं. कई सहयोगियों के साथ मिलकर बनाया गया ‘विंड्स ऑफ संसार’ उनका 14वां स्टूडियो एलबम है और यह जीवन के चक्र को दिखाता है.
Congrats on the Grammy win Ricky Kej You have proved yet again that music is a credible choice, no matter where… http://t.co/OyUfPeSmXe
— A.R.Rahman (@arrahman) February 10, 2015
रहमान की तरह संगीतकार विशाल ददलानी ने भी रिकी को बधाई दी और ट्वीटर पर लिखा,’ बेंगलुरू के संगीतकार रिकी केज को उनके एल्बम ‘विंड्स ऑफ समसारा’ के लिए बेस्ट न्यू एज एल्बम का ग्रैमी अवॉर्ड मिला है. भारत को उन पर गर्व है.’ वहीं इस श्रेणी में नामांकित दूसरे एलबमों में पॉल एवजेरिनोस की ‘भक्ति’, पीटर कैटर एवं आर कार्लोस नकाई की ‘रिचुअल’, कितारो की ‘सिंफनी लाइव इन इस्तांबुल’ और सिल्विया नकाच एवं डेविड डार्लिंग की ‘लव एंड लांगिंग’ शामिल थे.
नीला वासवानी को ‘आई एम मलाला: हाउ वन गर्ल स्टूड फोर ऐजुकेशन एंड चेंज्ड दि वर्ल्ड (मलाला युसूफजई) के लिए बेस्ट चिल्ड्रंस एलबम श्रेणी का ग्रैमी पुरस्कार मिला. नीला ने एलबम में इसी नाम की किताब का ऑडियो संस्करण सुनाया है.नीला लघु कहानियों के संग्रह ‘वेयर दि लांग ग्रास बेंड्स’ और संस्मरण ‘यू हैव गिवेन मी अ कंटरी’ की लेखिका हैं. दिवंगत सितार वादक रवि शंकर की बेटी अनुष्का शंकर बेस्ट वर्ल्ड म्यूजिक एलबम श्रेणी में जीत नहीं पायी. इस श्रेणी में वह तीसरी बार नामांकित हुई थीं.