गुड़गांव: अभिनेता शाहरुख खान का मानना है कि परदे पर वह चाहे एक्शन हीरो की भूमिका करे अथवा एक हताश प्रेमी की, अपने प्रशंसकों को उससे प्रभावित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है.
अपनी आगामी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के प्रचार के दौरान एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं केवल एक अभिनेता हूं. मैं अपना काम बहुत आसानी से करता दिखता हूं. लेकिन, मै आपको बताना चाहूंगा कि 20 साल के बाद भी यह सबसे कठिन चीज है. मैं दृश्य में खड़ा रहता हूं और यह आसान दिखता है. लेकिन, ऐसा करने के लिए कभी कभी नौ टेक देने पड़ जाते हैं. रोमांस और वास्तविक भावनाएं आसान है लेकिन कृत्रिम भावनाएं कठिन है.’’ रोहित शेट्टी निर्देशित इस एक्शन कॉमेडी में वह दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे. शाहरुख और शेट्टी पहली बार साथ काम कर रहे हैं.
शाहरुख ने कहा, ‘‘रोहित का सेंस ऑफ ह्यूमर मुझे पसंद है. उनकी ‘गोलमाल’, ‘ऑल द बेस्ट’ मुझे पसंद है. पिछले साल ‘जब तक है जान’ के बाद मैं एक कॉमेडी फिल्म करना चाहता था. रोहित ने पहले ‘अंगूर’ रीमेक की पटकथा के साथ मुझसे संपर्क किया.’’ शाहरुख ने कहा, ‘‘मेरी मां को और मुझे कल्ट कॉमेडी पसंद है. बातचीत के बाद जब वह जाने वाले थे तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक और स्क्रिप्ट (चेन्नई एक्सप्रेस) है, जिसे उन्होंने किसी अन्य अभिनेता के लिए लिखा है. लेकिन, इसे सुनने के बाद मुझे यह रोचक लगा और इसे करने का फैसला किया.’’
यह फिल्म नौ अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. आगे क्या करने वाले हैं इस पर अभिनेता ने कहा, ‘‘अब, मैं एक बुरा किरदार निभाना चाहता हूं. लेकिन मुझे अभी नहीं मिला है. अगले महीने फराह खान के साथ ‘हैप्पी न्यू ईयर’ शुरु कर रहा हूं और दिसंबर तक इंतजार करुंगा. अगर नकारात्मक किरदार नहीं मिलता है तो कुछ अन्य चीज तलाश करुंगा.’’