28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित शेट्टी करेंगे संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म का निर्देशन

निर्देशक रोहित शेट्टी ने जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त की प्रोडक्शन कंपनी की एक फिल्म का निर्देशन करने की सहमति जता दी है.प्रभुदेवा के बाद चेन्नई एक्सप्रेस के निर्देशक रोहित शेट्टी ऐसे दूसरे फिल्मकार हैं जो संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ेंगे. एक सूत्र ने बताया, संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस के लिए […]

निर्देशक रोहित शेट्टी ने जेल में बंद अभिनेता संजय दत्त की प्रोडक्शन कंपनी की एक फिल्म का निर्देशन करने की सहमति जता दी है.प्रभुदेवा के बाद चेन्नई एक्सप्रेस के निर्देशक रोहित शेट्टी ऐसे दूसरे फिल्मकार हैं जो संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस से जुड़ेंगे.

एक सूत्र ने बताया, संजय दत्त के प्रोडक्शन हाउस के लिए रोहित शेट्टी फिल्म करेंगे. फिल्म 2016 में आएगी. हमें अभी इस बिना शीर्षक वाली फिल्म के विषय और कलाकारों के बारे में फैसला करना है. संजय ( 54 ) वर्तमान में पुणो की यरवदा जेल में बंद हैं जहां वह 1993 के मुम्बई बम विस्फोटों से जुड़े शस्त्र अधिनियम के मामले में साढ़े तीन साल की शेष सजा काट रहे हैं. संजय की अनुपस्थिति में उनकी पत्नी मान्यता प्रोडक्शन हाउस का कामकाज देख रही हैं.

शेट्टी और संजय कॉमेडी फिल्म ऑल द बेस्ट में काम कर चुके हैं.वर्तमान में बॉलीवुड के शीर्ष निर्देशकों में शुमार शेट्टी ने गोलमाल और सिंघम जैसी हिट फिल्में दी हैं. उनकी हालिया फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस एक एक्शन कॉमेडी है जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.

कुछ दिन पहले संजय की कंपनी ने एक परियोजना के लिए कॉरियोग्राफर-निर्देशक प्रभुदेवा के साथ करार किया था.वर्तमान में संजय दत्त का प्रोडक्शन हाउस ‘हसमुख पिघल गया पर काम कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें