23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाग मिल्खा भाग मनोरंजन कर मुक्त

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ और बाल फिल्म ‘टू लिटिल इंडियन्स’ को मनोरंजन कर मुक्त कर दिया. इसके अलावा राज्य सरकार के विभिन्न स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों के सेवा से अवकाश प्राप्त करने की आयु को 58 वर्ष से बढाकर 60 वर्ष करने का फैसला […]

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ और बाल फिल्म ‘टू लिटिल इंडियन्स’ को मनोरंजन कर मुक्त कर दिया. इसके अलावा राज्य सरकार के विभिन्न स्वशासी संस्थाओं के कर्मचारियों और अधिकारियों के सेवा से अवकाश प्राप्त करने की आयु को 58 वर्ष से बढाकर 60 वर्ष करने का फैसला किया है.

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त फैसले में आज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में लिये गये.उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद के निर्णय के अनुसार ‘भाग मिल्खा भाग’ को एक-एक महीने के दो चरणों में दो माह के लिए मनोरंजन कर मुक्त रखने का फैसला किया गया है, जबकि ‘टू लिटिल इंडियन्स’ को यह छूट तीन माह के लिए दी जायेगी.

मंत्रिपरिषद ने एनआरएचएम के तहत चल रही एम्बुलेंस सेवा 108 का नाम ‘समाजवादी स्वास्थ्य सेवा’ में कोई परिवर्तन नहीं करने का फैसला किया है. इस सेवा के दूसरे एवं तीसरे वर्ष में संचालन की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार पर होने के कारण इस पर आने वाले अनुमानित 87.44 करोड रुपये की राशि का बजट में प्रावधान करने का फैसला किया है.

प्रवक्ता ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने गरीबों के लिए ‘आसरा योजना’ में बनने वाले आवासों की निर्माण लागत को ढाई लाख से बढाकर 2. 96 लाख रुपये कर देने का निर्णय लिया है और पिछले दिनों बरेली और आगरा में शहीद हुई आरक्षियों के आश्रितों को दस लाख रुपये की अनुमन्य अनुग्रह धनराशि के अलावा 15 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दिये जाने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें