शाहरुख खान की फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ब्रिटेन में रिलीज होने वाली भारतीय फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है.
यह फिल्म ईद के मौके पर दुनिया भर में अगले शुक्रवार को रिलीज होगी. यहां प्रचार के लिए आये खान ने कहा, मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि फिल्म इतने बड़े स्तर पर रिलीज हो रही है. ब्रिटेन में 125 सिनेमाघरों में और 170 स्क्रीन पर फिल्म रिलीज होने की संभावना है.