लॉस एंजिलिस : रैपर कान्ये वेस्ट मानते हैं कि अपनी पत्नी एवं रियलिटी टेलीविजन स्टार किम करदाशियां और अपनी एक वर्षीय बेटी नॉर्थ की वजह से वह आज एक बेहतर व्यक्ति बन पाए हैं. उनका कहना है कि मैंने सीखा है कि कैसे हर परिस्थिति से समझौता किया जा सकता है और उसे बेहतर बनाया जा सकता है.
यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार 37 वर्षीय वेस्ट ने ‘द एलेन डिजेनेरेस शो’ में कहा कि करदाशियां के साथ नौ महीने पहले हुए विवाह ने उन्हें सिखाया कि कैसे समझौता किया जाता है.
अपनी शादी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने निश्चित रुप से सीखा है कि कैसे और अधिक समझौता किया जाता है. यह बात तब समझ में आती है जब आप कामकाजी व्यक्ति के साथ जीवन बिताने का फैसला करते हैं.’
वेस्ट ने कहा,’ मैंने सीखा है कि कैसे और अधिक खामोश रहा जाता है. कभी चुप रहना कई स्थितियों को संभाल लेता है. मेरा मानना है कि मैं उसके (किम करदाशियां) और अपनी बेटी के कारण एक बेहतर व्यक्ति बना हूं. दोनों ने मेरा बहुत साथ दिया है.’