अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म भाग मिल्खा भाग की अप्रत्याशित सफलता को देखते हुए फिल्मकार राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने 12 साल पहले रिलीज हुई अपनी पहली फिल्म अक्स को दोबारा से रिलीज करने का फैसला कर लिया है.
अमिताभ बच्चन और मनोज बाजपेयी स्टारर यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पायी थी. इस फिल्म को समय से पहले की फिल्म करार दिया गया था. राकेश का मानना है कि अब वह समय आ गया है, मतलब आज का दर्शक इस फिल्म की कहानी को समझ और उससे जुडज सकेंगे.