मुंबई : बॉलीवुड की विभिन्न फिल्मों में रिकार्ड 144 बार पुलिस अधिकारी का किरदार निभा चुके वरिष्ठ अभिनेता जगदीश राज के निधन पर फिल्मी दुनिया की कई जानी मानी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है.बॉलीवुड के इस प्रसिद्ध पुलिस अधिकारी जगदीश का कल जुहू स्थित अपने आवास पर निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे और लंबे समय से श्वास संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे.
जगदीश के दामाद राकेश मल्होत्र ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से बीमार चल रहे थे. उन्हें फेफड़ों और श्वास संबंधी समस्याएं थी. इसी की वजह से कल उनका निधन हो गया. फिल्म निर्देशक राहुल रवैल ने जगदीश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारतीय फिल्म उद्योग के आधिकारिक ‘पुलिस इंस्पेक्टर’ जगदीश राज का निधन हो गया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’’
फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने कहा कि जगदीश राज के निधन की खबर सुन कर दुखी हूं. फिल्म जगत ने अपना महान पुलिस अधिकारी खो दिया. अभिनेत्री सौम्या टंडन ने कहा, ‘‘वर्षों तक भारतीय फिल्मों के सर्वोत्कृष्ट पुलिस अधिकारी रहे जगदीश राज की आत्मा को ईश्वर शांति दे. आपका काम हमेशा अमर रहेगा.’’