मुंबई : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के फॉलोवर्सकी संख्या एक करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गई है. महानायक अमिताभ बच्चन के बाद वह दूसरी ऐसी भारतीय शख्सियत हैं, जिनके फालोअर्स की संख्या ने इस आंकड़े को पार किया है.
49 वर्षीय शाहरुख ने जनवरी 2010 में ट्विटर पर पदार्पण किया था और अब तक उन्होंने 8136 ट्वीट किए हैं. वहीं ट्वीटर पर 72 वर्षीय बच्चन के फॉलोवर्सकी संख्या एक करोड़ 28 लाख है.
अन्य भारतीय हस्तियों में आमिर खान के एक करोड़ आठ लाख, सलमान खान के एक करोड़ दो लाख दीपिका पादुकोण के 91 लाख 30 हजार, प्रियंका चोपडा के 85 लाख 10 हजार, रितिक रोशन के 82 लाख 20 हजार और अक्षय कुमार के 72 लाख 70 हजार फॉलोवर्सहैं.
शाहरुख इनदिनों अपनी आगामी फिल्म ‘फैन’ की शूटिंग को लेकर खासा व्यस्त हैं. फैन यशराज बैनर की फिल्म है. फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है. मनीष शर्मा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आयेंगे.