जे.पी.दत्ता द्वारा निर्देशित 1997 की अपनी सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर‘ की सीक्वल की तैयारी चल रही है. फिल्म के लिए सन्नी देओल और सुनील शेट्टी का नाम फाइनल हो चुका है लेकिन अभी हीरोइनों सहित एक दर्जन कलाकारों का चयन बाकी है.इस बार अक्षय खन्ना उनकी फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे.इस बारे में जे.पी.दत्ता का कहना है कि उनकी प्रतिभा को देखते हुए उनके लिए कोई किरदार नहीं सामने आ पा रहा है. जे.पी.दत्ता का आगे कहना है कि उनकी यह सीक्वल फिल्म भी 1971 के इंडो पाक वॉर पर ही आधारित होगी.
चूंकि यह जंग कई मोर्चों पर लड़ी गई थी, इसलिए पिछली फिल्म से जुड़ाव के बावजूद इसकी कहानी एकदम नई होगी. बता दें कि जे.पी.दत्ता ने बॉर्डर जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद एलओसी कारगिल (2003) बनाई थी.
चार घंटे की लंबी फिल्म होने की वजह से इसे बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. दत्ता अब यह गलती नहीं करने वाले हैं. उनका कहना है कि इस बार उनकी फिल्म की लंबाई ज्यादा नहीं होगी.