नयी दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन का इस पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है. अधिकारी ने बताया, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सैमसन का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.
सैमसन ने कल यह आरोप लगाकर विवादों को जन्म दे दिया था कि मंत्रालय द्वारा हस्तक्षेप और दबाव बनाया जाता है और उन्होंने सेंसर बोर्ड से इस्तीफा देने का निर्णय कर लिया है. उनका इस्तीफा फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण द्वारा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अभिनीत विवादास्पद फिल्म ‘मेसेंजर आफ गॉड’ को मंजूरी दिये जाने की पृष्ठभूमि में आया है जबकि बोर्ड ने इसकी मंजूरी को रोक लिया था.
मंत्रालय ने सैमसन के आरोपों से इंकार किया और कहा कि उसने हमेशा फिल्म प्रमाणन की पूरी प्रक्रिया से दूरी बनाये रखी है. इसी बीच, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि सेंसर बोर्ड में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां जल्द ही की जायेंगी.