नयी दिल्ली : फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी रेस जीत चुकी हो, लेकिन इसके निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं कि उन्हें अपनी इस परियोजना के लिए पैसे जुटाने में तीन साल तक संघर्ष करना पड़ा.
अभिनेता फरहान अख्तर की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म को शुरआत में राकेश ने खुद ही प्रोड्यूस किया, लेकिन फिल्म पूरी करने के लिए आगे चलकर उन्हें अपने 50 फीसद शेयर बेचने पड़े. मेहरा ने कहा, ‘‘इस फिल्म के लिए पैसे एकत्र करना एक चुनौतीपूर्ण काम था, लेकिन हमें पूरा भरोसा था कि हम इसे पूरा करेंगे. मैंने हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन किसी ने साथ नहीं दिया.’’
उन्होंने कहा, ‘‘बॉलीवुड में आप अपनी उंगलियों पर लोगों को गिन सकते हैं. लोग इस फिल्म के विषय के चलते कोई जोखिम नहीं लेना चाहते थे. यह अभी भी परिवार द्वारा संचालित कुटीर उद्योग की ही तरह है. अब इसमें कॉरपोरेट भी आने लगे हैं और वे इसमें पेशेवर रवैया ला रहे हैं, लेकिन अभी भी यह व्यक्तिगत रुप से नियंत्रित उद्योग ही है.’’भारत के उड़न सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित 12 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म अपने पहले सप्ताह में ही सिनेमा घरों से 40 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.