1998 में आई फिल्म गुलाम में अभिनेता आमिर खान ने रेल की पटरी परदौड़कर स्टंट करते नजर आए थे. अब 15 साल के बाद आमिर के भांजे इमरानखानभी ऐसा ही कुछ करेंगे. अपनी आने वाली फिल्म वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में इमरान वह स्टंट सीन दोहराएंगे, जो किसी जमाने में आमिर ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘गुलाम‘ में किया था.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा‘ के एक सीन में इमरान चलती ट्रेन के आगे ट्रैक पर कूदेंगे. यह एक बेहद खतरनाक स्टंट है, जिसके लिए एकदम सही टाइमिंग की जरूरत होती है.हालांकि फिल्म के डायरेक्टर ने किसी स्टंटमैन से यह सीन कराने की प्लैनिंग की थी, लेकिन इमरान ने ऐसा करने से साफ इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वह यह स्टंट सीन खुद करेंगे. ऐसे में, प्रॉडक्शन हाउस ने उनकी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया था. बावजूद इसके इस मामले में जरा भी लापरवाही का मतलब इमरान की जान से खिलवाड़ हो सकता था.
फिल्म की प्रॉडक्शन कंपनी के सीईओ तनुज गर्ग ने बताया, ‘इमरान ने बहुत जबर्दस्त ऐक्शन सीन शूट किया है. इस तरह वह एक पर्फेक्ट रोमांटिक-ऐक्शन हीरो बन गए हैं.‘