रियल लाइफ में भले ही कैटरीना रनबीर के दिल की मल्लिका हो, लेकिन सच तो यह है कि रनबीर की रील लाइफ की मल्लिका कैट की आंखों में हर वक्त खटकती रनबीर की एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण हैं.
दीपिका और रनबीर की बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हिट जोड़ी एक बार फिर इम्तियाज अली के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में साथ साथ नजर आनेवाली है. सूत्रों की मानें तो अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी सुपरहिट फिल्म में नजर आने के बावजूद यह रील लाइफ जोड़ी राजनीति में वह धमाल नहीं मचा पायी जिसकी मेकर्स ने अपेक्षा की थी. यही वजह है कि इम्तियाज की फिल्म की तरह लास्ट मिनट में ये जवानी है दीवानी में से कैट को आउट कर दीपिका को इन किया गया.