फिल्मी दुनिया में अपना मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल ‘रॉक ऑन’, ‘राजनीति’ और ‘चक्रव्यूह’ जैसी फिल्मों की सराहना करते हैं जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा निकल कर दर्शकों के सामने आयी.अर्जुन ने कहा ‘‘हर कोई लोगों को अचंभित करना चाहता है. मैं भी ऐसा करना चाहता हूं. मेरा मानना है कि ‘रॉक ऑन’, ‘राजनीति’, ‘चक्रव्यूह’, ‘इंकार’ मेरे लिए अच्छी फिल्में साबित हुयी. प्रकाश झा सोचते हैं कि फिल्मी दुनिया में मैं बहुमुखी प्रतिभा का अभिनेता हूं.
मुझे लगता है कि मैं कभी भी उन्हें नहीं नहीं कह सकता हूं. यहां तक कि उनकी फिल्म में मुझे छोटी सी भूमिका मिले तो मैं उसे करुंगा और यही अभिषेक कपूर के साथ है.’’एक मॉडल के तौर पर अपना करियर शुरु करके अभिनेता के तौर पर राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले अर्जुन ने वर्ष 2001 में आयी फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ के बाद से एक लंबा सफर तय किया है. इस दौरान ‘दिल का रिश्ता’, ‘असंभव’, ‘यकीन’, और ‘अजनबी’ सहित उनकी कई असफल फिल्में प्रदर्शित हुयी.
‘डॉन’ फिल्म से उन्होंने सफलता का नया स्वाद चखा. इसके बाद उन्होंने ‘रॉक ऑन’ जैसे सफल फिल्म में काम किया जिसने राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल किया. इसके बाद उन्होंने प्रकाश झा के साथ ‘राजनीति’, ‘चक्रव्यूह’ और आने वाली ‘सत्याग्रह’ जैसी फिल्मों में काम किया. हाल ही में प्रदर्शित हुयी उनकी फिल्म ‘डी डे’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.