मुंबई : दक्षिण भारतीय अभिनेता राम चरण तेजा और नई फिल्म ‘जंजीर’ के निर्देशक अपूर्व लखिआ संजय दत्त से जेल में मिलने की अनुमति लेने की योजना बना रहे हैं.वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए गए संजय दत्त इस समय यरवदा जेल में सजा काट रहे हैं. संजय दत्त शनिवार को दो माह में पहली बार यरवदा जेल से बाहर आए. उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया. खबर ये भी आ रही है कि संजय दत्त को इलाज के लिए मुंबई लाया जा सकता है.
गौरतलब है किजंजीर फिल्म के रिमेक में संजय दत्त ने शेर खान की दमदार भूमिका निभाई है. मूल फिल्म में यह भूमिका महान अभिनेता प्राण ने निभाई थी. उल्लेखनीय है कि 53 वर्षीय ‘मुन्नाभाई’ को अदालत ने अवैध रुप से हथियार रखने का दोषी पाया और पांच साल की सजा दी. संजय दत्त पहले ही 18 महीने जेल में काट चुके हैं.
उन्हें अपने परिवार के सदस्यों के अलावा और किसी से मिलने की अनुमति नहीं है. इस बीच अगर परिवार के अलावा कोई अन्य व्यक्ति उनसे मिलना चाहता है तो उसे अदालत से पहले अनुमति लेनी होगी. फिल्म के निर्माताओं की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि लखिआ और तेजा जेल में संजय दत्त से मुलाकात की अर्जी देने की योजना बना रहे हैं.