बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अर्जुन रामपाल लगभग डेढ़ साल के बाद फिर बड़े पर्दे पर नजर आनेवाले हैं. उनका कहना है कि वे फिल्म ‘रॉय’ को लेकर थोड़ा घबराये हुए हैं. फिल्म में उनके अलावा रणबीर कपूर और जैकलीन फर्नाडीज भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म में जैकलीन दोहरी भूमिका में नजर आयेंगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खासा पसंद किया है.
अर्जुन ने फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के वार्षिक कैलेंडर के लांच मौके पर कहा कि , ‘मैं डेढ़ साल से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आया हूं, इसलिए मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं. मुझे एक नवोदित कलाकार के जैसा महसूस कर रहा हूं.’ इससे पहले अर्जुन वर्ष 2013 फिल्म ‘डी-डे’ में नजर आये थे. इसके बाद अर्जुन बॉलीवुड से मानो गायब हो गये थे.
फिल्म में रणबीर नये लुक में नजर आनेवाले हैं. वहीं अर्जुन फिल्म में एक लेखक के किरदार में नजर आयेंगे. अर्जुन का कहना है कि,’ मैंने ‘रॉय’ देख ली है. मुझे पसंद भी आई है. दर्शकों को भी यह फिल्म पसंद आयेगी. लेकिन मैं फिल्म को लेकर घबराया हुआ हूं.’ फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होगी.
इससे पहले जैकलीन फिल्म ‘किक’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की खासा तारीफ भी की थी. वहीं इस फिल्म में जैकलीन ने भी अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया है. जैकलीन फिल्म में रणबीर और अर्जुन दोनों के साथ नजर आयेंगी.