मुंबई : लंबे समय से एक दूसरे से बातचीत नहीं करने वाले शाहरुख खान और सलमान खान के यहां एक पांच सितारा होटल में बाबा सिद्दीकी द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में पुराने गिले शिकवे मिटाकर गले मिलने की खबर है.
एक टीवी फुटेज में दिखाया गया कि शाहरख सलीम खान के साथ बैठे हुए थे तभी सलमान ने उनका कंधा थपथपाया. इसके बाद फिल्म ‘करण-अर्जुन’ में एक साथ अभिनय कर चुके दोनों अभिनेता एक दूसरे से गले मिले.
दोनों अभिनेताओं के बीच 2008 में कटरीना कैफ के जन्मदिन की पार्टी में झगड़ा हो गया था. तभी से दोनों सार्वजनिक स्थानों पर एक दूसरे से बचते रहे हैं.