फिल्म : रमैया वस्तावैया
डायरेक्टर : प्रभु देवा
प्रोड्यूसर : कुमार तौरानी
एक्टर : गिरीश कुमार, श्रुति हसन
रमैया वस्तावइया और डी डे, दोनों ही फिल्में शुक्रवार को शहर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की गयीं. पहली फिल्म को दर्शकों का ज्यादा प्यार देखने को मिला. इसकी कहानी प्यार किया तो डरना क्या से इंस्पायर्ड है. एक रोमांटिक फिल्म होने की वजह से इसे ज्यादातर यंगस्टर्स ही देखने आये. सभी को यह फिल्म पसंद आयी.