मैरी कॉम के जीवन पर बनने वाली फिल्म के लिए कड़ी मेहनत कर रही अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ओलंपिक कांस्य पदक विजेता के पैतृक शहर का दौरा किया. बॉक्सर के जीवनी पर बनने वाली फिल्म के लिए एक प्रशिक्षण के तौर पर 30 वर्षीय अभिनेत्री ने मैरी के पैतृक स्थान का दौरा किया. प्रियंका ने वहां पहुंचने की तस्वीर टिवट्र पर डाली है.
प्रियंका ने लिखा है ‘‘खुबसूरत मणिपुर में मैरी कॉम और उनके पति ओनलेर द्वारा की गयी मेजबानी से बहुत खुश हूं. उनका अध्ययन कर रही हूं. पियन बहुत कठिन स्थितियों में बनते हैं. जब चैंपियन से खुद सीखना हो तो.’’ पूर्वोत्तर राज्य के इस दौरे में प्रियंका ने मैरी के साथ सड़क यात्रा भी की. उन्होंने लिखा ,‘‘मणिपुर के भीतरी भाग जीवंतता से परिपूर्ण हैं.