एक था टाइगर, जब तक है जान, मैंने प्यार क्यों किया, रेस, जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवी चुकीं अदाकारा कैटरीना कैफ आज 29 साल की हो गईं हैं.
16 जुलाई 1984 को हांगकांग मे जन्मी कैटरीना कैफ, मूल नाम कैटरीना टॉरकेटी, ने 14 वर्ष की उम्र मे मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की. कैटरीना मॉडलिंग करने के उद्देश्य से मुंबई आई थी. इस दौरान उनकी मुलाकात कैजाद गुस्ताद से हुई. कैजाद गुस्ताद उन दिनों ‘बूम’ बना रहे थे. कैजाद ने कैटरीना को बूम में काम करने का प्रस्ताव दिया, जिसे कैटरीना ने सहर्ष स्वीकार कर लिया.
बताया जाता है कि यह फिल्म कैटरीना को सलमान खान की वजह से मिली थी. इस फिल्म की सफलता के बाद कैटरीना को फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी फिल्मों के प्रस्ताव मिलने शुरू हो गये.