तिरवनंतपुरम : प्रसिद्ध निर्माता और अभिनेता प्रकाश बारे का कहना है कि मलयालम सिनेमा के युवा निर्माताओं के एक समूह ने अपने काम से इस मिथक को तोड़नेका मार्ग प्रशस्त किया है कि बॉक्स ऑफिस पर सफलता के लिए सुपरस्टार जरूरी है.
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के मौके पर प्रकाश बारे ने कहा, ‘मेरा यह विचार नहीं है कि नयी पीढी की बनायी गयी सभी फिल्में गुणवत्ता से परिपूर्ण हैं. लेकिन यह भी सत्य है कि इस प्रवृत्ति ने उस धारणा को तोड़ने का मार्ग प्रशस्त किया है कि सिर्फ सुपरस्टार की फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर चल सकतीहैं.’ इनकी फिल्म ‘ओरलपोक्कम’ (सिक्स फीट हाई) को कल यहां दर्शकों को दिखाया गया.
बारे ने कहा कि कई वर्षों तक मलयालम सिनेमा की डोर कुछ गिने चुने अभिनेताओं के हाथों में थी. उन्होंने कहा,’ इन वर्षो में हमें सिखाया गया था कि सुपरस्टार के बिना कोई भी फिल्म सफल नहीं हो सकती. लेकिन नये निर्देशकों की फिल्मों, जिसमें कुछ कम बजट की फिल्में भी शामिल थी, ने इंडस्टरी को इस मिथक से मुक्त कराया.’