बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता शाहरुख खान और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हानियां ले जायेंगे’ ने मराठा मंदिर में आज अपना 1000 सप्ताह पूरा कर लिया. वहीं 1000 हफ्ते पूरे होने के उपलक्ष्य में फिल्म का ट्रेलर यशराज फिल्म्स् ने दर्शकों को तोहफे के रूप में दिया है. इसे यू-ट्यूब पर अब तक कई लाख हिट्स मिल चुके हैं.
आपको बता दें के 20 अक्तूबर 1995 में रिलीज हु्ई ‘डीडीएलजे’ मुम्बई के मराठा मंदिर थियेटर से यह फिल्म रिलीज डेट से लेकर आज तक नहीं उतरी है. फिर भी इस फिल्म के लिए दर्शकों की दीवानगी इतनी है कि सारे शो हाउसफुल रहते हैं और लोग इसके टिकट के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं.
यह एक रोमांटिक-पारिवारिक फिल्म थी. फिल्म में राज मल्होत्रा (शाहरुख) और सिमरन (काजोल) की रोमांटिक कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. वहीं ‘डीडीएलजे’ भारतीय सिनेमा में सबसे लंबे समय तक प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म बन गई है. आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख-काजोल की जोड़ी को सुपरहिट बना दिया था.
फिल्म में शाहरुख-काजोल के अलावा फरीदा जलाल, अनुपम खेर और दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. वहीं शाहरुख ने कुछ दिनों पहले ट्वीट किया था कि फिल्म में उनका पसंदीदा डायलॉग है,’ नहीं मैं नहीं आऊंगा..’ इस सीन में काजोल शाहरुख से पूछती है कि क्या तुम मेरी शादी में आओगे. तो शाहरुख उसी सवाल के जवाब में कहते हैं नहीं मैं नहीं आउंगा.