Advertisement
राजू ने दी थी जादू की झप्पी
मुंबई : मेरा पहला शॉट ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म का था. पहले दिन ही मुझे सुनील दत्त साहब के साथ काम करना था. सुनील दत्त साहब को नहीं पता था कि यह मेरी पहली फिल्म है. वह मुझे डॉक्टर साहब कह कर ही बुलाते थे. उस दिन जब वह शॉट देकर आये तो मेरी ही वैनिटी […]
मुंबई : मेरा पहला शॉट ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ फिल्म का था. पहले दिन ही मुझे सुनील दत्त साहब के साथ काम करना था. सुनील दत्त साहब को नहीं पता था कि यह मेरी पहली फिल्म है. वह मुझे डॉक्टर साहब कह कर ही बुलाते थे. उस दिन जब वह शॉट देकर आये तो मेरी ही वैनिटी में थे. उन्होंने मुझसे कहा ‘और डॉक्टर साहब क्या हाल.
आपको मेरा शॉट कैसा लगा?’ मुझे तो लगा कि मैं किसी फरिश्ते से मिल रहा हूं. सुनील दत्त साहब जो खुद लीजेंड थे, वह मुझसे पूछ रहे थे मेरा शॉट कैसा लगा? सुनील दत्त साहब ने उस दिन मुझसे कहा ‘यार आज भी नर्वस हो जाता हूं. पता नहीं कैसा शॉट दूंगा.’ उस दिन मुझे एहसास हुआ कि एक एक्टर का नर्वस होना कितना जरूरी है. तभी वह अच्छा शॉट दे सकता है. सुनील दत्त साहब को काफी वक्त के बाद पता चला कि मैं नया हूं.
मैं इस फिल्म के पहले शॉट के बाद से ही नर्वस हो गया था. मैंने राजू को कह भी दिया था कि शायद मैं नहीं कर पाऊंगा. राजू ने मुझे कहा कि उठो और उसने मुझे जादू की झप्पी दी और उसके बाद मैं वह किरदार निभा पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement