सेक्स रैकेट के आरोप में फंसी अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद को हैदाराबाद के सेशन कोर्ट ने राहत दी है. सेशन कोर्ट ने इस मामले में अभिनेत्री को क्लीन चिट दे दी है. श्वेता को बीते दिनों हैदराबाद के होटल से गिरफ्तार किया गया था. श्वेता पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था. 2 महीने सुधारगृह में रहने के बाद वे हाल में ही बाहर आई थी.
वहीं श्वेता ने बताया कि,’ मुझे हैदराबाद के सेशन कोर्ट से राहत मिल गई है. मेरे परिवार और मुझे इससे बेहद राहत मिली है. इतने महीनों बाद मेरे माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान आई है. मुझे अच्छा लग रहा है. कोर्ट ने मेरे सारे आरोप खारिज कर दिया है.’
श्वेता बॉलीवुड फिल्म ‘मकड़ी’ में अभिनय के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं हैं. फिलहाल उन्हें बॉलीवुड के एक प्रोडक्शन हाउस में बतौर स्क्रिप्ट कंसल्टेंट की नौकरी मिल गई है. ये प्रोडक्शन हाउस अनुराग कश्यप, विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी ने पार्टनरशिप में खोला है.