बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार अब जादूगर के किरदार में नजर आयेंगे. अभी तक चोर, पुलिस और भगवान के किरदार में नजर आ चुके अक्षय अब जादूगर बनेंगे. अपनी इस भूमिका को लेकर अक्षय खासा उत्साहित हैं. पीसी सरकार पर बनने वाली फिल्म को निर्देशक सौमिक सेन बनायेंगे.
वहीं मिड डे मील में छपी खबर के अनुसार अक्षय मशहूर जादूगर पीसी सरकार के जीवन पर आधारित फिल्म करनेवाले हैं. पीसी सरकार 50 और 60 के दशक के मशहूर जादूगर रहे हैं. सौमिक सेन इससे पहले जूही चावला और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म ‘गुलाबी गैंग’ बना चुके हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
सौमिक का दावा है कि उन्होंने पीसी सरकार के बेटे पीसी सरकार जूनियर से फिल्म बनाने की अनुमति भी ले ली है. वहीं खबरें आ रही है कि अक्षय फिल्म को लेकर अभी से तैयारी कर रहे हैं. हाल ही में अक्षय के फिल्म ‘द शौकीन्स’ रिलीज हुई थी. यह फिल्म भी दर्शकों को कुछ खास पसंद नही आई और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई.
वैसे तो अक्षय हर रोल में दर्शकों को पसंद आते है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय जादूगर बनकर दर्शकों पर जादू चला पाते हैं या नहीं.