बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपडा की कजिन मनारा चोपडा का कहना है कि वह बॉलीवुड में ग्लैमरस गर्ल बनने नहीं बल्कि अभिनय करने आई है. मनारा फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही है. खबरें आ रही थी कि प्रियंका अपनी कजिन मनारा का सपोर्ट भी कर रही है.
मनारा कहना है कि,’ कई लोग होते है जो पहली ही फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते है. लेकिन मैं इतनी उम्मीद नहीं रख रही हूं. फिल्म के लिए दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस से बेहद खुशी मिलती है. नये लोगों का जब दर्शक और बॉलीवुड गर्मजाशी से स्वागत करता है तो अच्छा लगता है.’
विवेक अग्निहोत्री निर्देशित और अभिनव सिन्हा द्वारा निर्मित ‘जिद’ में करणवीर शर्मा व अन्य भी हैं. फिल्म में मनारा ने कई बोल्ड सीन दिये है. इससे पहले भी प्रियंका की कजिन बॉलीवुड में कदम रख चुकी है. जिसमें परिणिति चोपडा और मीरा चोपडा शामिल है.
वहीं मनारा ने आगे कहा कि,’ एक अभिनेत्री के नाते मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पडेगा. लेकिन मैं इससे घबराउंगी नहीं और सभी चुनौतियों का खुलकर सामना करुंगी.’