कभी भारतीय सिनेमा में अपने हॉट अंदाज से सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड अदाकार ममता कुलकर्णी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. ममता कुलकर्णी और उनके पति विकी गोस्वामी को ड्रग्स तस्करी के आरोप में कीनिया पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि पिछले कई वर्षों से ममता बॉलीवुड इंडस्ट्री से गायब हैं. उन्होंने बतौर हिरोईन करीब 25 फिल्में की है. इससे पहले एक छपे इंटरव्यू के मुताबिक ममता कुलकर्णी ने इस्लाम धर्म को अपनाने की बात कही थी.
ममता ने कुख्यात ड्रग तस्कर प्रेमी विकी गोस्वामी से शादी रचायी थी. ममता ने दुबई की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे विकी से इस्लामी रिवाज से शादी कर उसे जेल से छुड़ाया था.
इसके बाद दोनों केन्या चले गए थे. इससे पहले विकी को दुबई में भी वर्ष 1997 में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार किया गया था.
ममता ने ‘आशिक आवारा’, ‘सबसे बड़े खिलाड़ी’, ‘बाजी’, ‘वक्त हमारा है’, ‘क्रांतिवीर’ और ‘चाइनागेट’ जैसी फिल्मों में काम किया है.