कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अब बड़े पर्दे पर भी अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसने पर मजबूर करेंगे. इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिये दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि आज मेरी पहली फिल्म का शूट है, इसलिए आप लोगों के आशीर्वाद की जरूरत है.
First day of my film shoot.. Need ur blessings.. Love u all 🙂
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 7, 2014
वहीं अरबाज खान ने भी अपने ट्वीट के जरिये इस बात की जानकारी दी है. कपिल ने शुक्रवार 07 नवंबर को अपनी पहली फिल्म का मुहूर्त शॉट दिया. मुंबई के मड आई लैंड एरिया में शूटिंग हुई.फिल्म को ‘रेस’ मूवी सीरीज फेम डायरेक्टर डुओ अब्बास मस्तान डायरेक्ट करेंगे.
Mahurat shot just done ! Kapil sharma makes his film debut. It’s a super comedy. Looking forward to working with him pic.twitter.com/Q8EtzjnoF8
— Arbaaz Khan (@arbaazSkhan) November 7, 2014
यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म होगी. इस फिल्म में कपिल के साथ अरबाज खान भी होंगे. ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि कपिल शर्मा यशराज बैनर के तले अपनी नयी इनिंग की शुरुआत करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.