बॉलीवुड के जोनमाने अभिनेता अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन अब अपनी दूसरी फिल्म में नजर आनेवाले है. इसके लिए अनिल कपूर ने एक नये फिल्म निर्देशक को चुना है. फिल्म की सह-निर्माता उनकी बेटी रिया कपूर होंगी. इससे पहले हर्षवर्धन हालिया फिल्म ‘जिगरिया’ में नजर आये थे.
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, ‘अनिल कपूर नई प्रतिभाओं को मौका देना चाहते हैं और अपने बेटे की दूसरी फिल्म का निर्देशन कराने के लिए एक नए निर्देशक को लिया है. वे चाहते है कि जो भी अच्छा काम करते है उन्हें मौका दिया जाना चाहिए.’
वहीं सूत्रों ने बताया कि,’इस फिल्म की शूटिंग ‘खूबसूरत’ से पहले शुरू होनी थी लेकिन क्योंकि हर्षवर्धन स्वयं को ‘मिर्जा’ के लिए तैयार कर रहे थे, इसलिए इस फिल्म में देरी हो गई. फिल्म की पूरी टीम अब अगले सप्ताह अमेरिका रवाना होगी, जहां फिल्म की अधिकांश शूटिंग होगी.’
वही अभिनेता हर्षवर्धन देव की तारीफ जानेमाने निर्देशक राजकुमार हिरानी और तिग्मांशु धूलिया ने की है. उनका कहना है कि वह उनकी प्रतिक्रियाओं से गदगद हैं.तिग्मांशु ने उनकी तारीफ में कहा,’हर्षवर्धन बहुत अच्छे परफॉर्मर हैं और उनका अभिनय सहज है. वह एक ऐसे युवक नजर आते हैं. किसी भी एक्ट को वे दिल से जीते है. उनकी नाजुकता दमदार तरीके से सामने आई, जो अनूठी है."
राज पुरोहित के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म ‘जिगरिया’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.