बॉलीवुड के जानेमाने निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर आए है. विवादकाकारण बना है राम गोपाल वर्मा की तमिल फिल्म ‘सावित्री’ के आपत्तिजनक पोस्टर की. इस पोस्टर को लेकर राज्य बाल सुरक्षा एवं अधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है.
आयोगका कहना है कि इस पोस्टर से कानून का उल्लघंन किया गया है. इस पोस्टर में एक बच्चे को आपत्तिजनक रूप में दिखाया गया है. इससे बाल अधिकारों का हनन हो रहा है.
आयोग ने नोटिस भेजकर वर्मा से जवाब मांगा है. पोस्टर में बच्चे को अश्लील हरकत करते दिखाया गया है जो गलत है. आपको बतो दें कि अश्लील दृश्यों में बच्चों को शामिल करने पर आईपीसी की धारा 292 की उप धारा 1 और 2 के तहत मामला दर्ज किया जाता है, जिसमें पांच साल या उससे ज्यादा की सजा हो सकती है.