जेद्दाह: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता और निर्देशक कादर खान अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ हज करने मक्का गए हैं.78 वर्षीय खान अपने बेटों-सरफराज और शाहनवाज के साथ मक्का पहुंचे. शहनवाज भी एक अभिनेता हैं और वह ‘तेरे नाम’ समेत कुछ फिल्मों में नजर आए थे.
भारतीय हज अधिकारी उमर खान ने प्रेस ट्रस्ट से कहा,’कादर खान मक्का आकर बहुत खुश हैं’. कादर खान फिलहाल मक्का के एजिजा में ठहरे हुए हैं.
उन्होंने कहा,’ मेरा स्वास्थ्य बहुत अच्छा नहीं है. लेकिन जब मैंने जमजम यानि पवित्र जल पीया तो उन्होंने मुझे दुआएं दीं.’ खान व्हील चेयर पर हैं लेकिन हज करने की उन्हें बहुत खुशी है. वे मानते है उन्हें अल्लाह ने बरकत दी है. कादर खान अरेबियन टूर्स से रविवार को यहां पहुंचे है और वह 20 दिन तक यहां रुकेंगे.