बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री सोनाली बेन्द्रे एकता कपूर के नए सीरीयल ‘अजब दास्तां है ये’ में काम करने के लिए तैयार हो गई है. सोनाली को इस सीरीयल की कहानी बहुत ही मजेदार लगी. इस सीरीयल में सोनाली के साथ अपूर्व अग्निहोत्री के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई देगी.
सोनाली इससे पहले शो में जज की भूमिका निभा चुकी है और फिल्मों में उन्होंने अच्छी एक्टिंग की है. सोनाली का इस सीरीयल के बारे में कहना है कि,’ इसकी कहानी बहुत ही मजेदार और हंसानेवाली है इसकी पटकथा बेहतरीन है. मुझे स्टोरी अच्छी लगी इसलिए मैंने काम करने के लिए हां कहा’.
सीरीयल की निर्माता एकता कपूर ने बताया कि,’ मेरे फैंस का कहना है कि मैंने आज अपने हर सीरियल में सुखी और वैवाहिक दंपतियों की कहानी को निहारा है. इसलिए ऐसा ही कुछ वो मेरे सीरीयल में देखना चाहते है. सोनाली को कास्ट इसलिए किया क्योंकि वो मेरे कहानी के हिसाब से सटीक लग रही थी.’
यह सीरीयल 7 अक्टूबर से लाइफ ओके चैनल पर दिखाया जाएगा. बडे पर्दे में एक्टिंग के बाद अब दर्शक सोनाली को छोटे पर्दे पर देख पाएंगे.
उन्होंने अपने करियर में सरफरोश, डुप्लिकेट, जख्म, हम साथ-साथ हैं जैसी महत्वपूर्ण फिल्में की. फिल्म सरफरोश में सोनाली के आपोजिट आमिर खान थे. इस फिल्म का गाना ‘इस दीवाने लडके को कोई समझाये’ को दर्शकों ने खासा पसंद किया था.
सोनाली ने फिल्म निर्माता-निर्देशक गोल्डी बहल से शादी करने के बाद अभिनय को बाय-बाय कर दिया था. शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘कल हो ना हो’ में उन्होंने छोटी-सी भूमिका अदा की थी. उनके अभिनय को लोगों ने सराहा था. अब वे छोटे पर्दे पर एक्टिंग करती दिखेंगी.