जानीमानी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण काफी खुश है. उनकी खुशी को कारण यह है कि उनकी आगामी फिल्म ‘फाइंडिंग फैनी’ के डायलॉग ‘आई एम ए वर्जिन’ पर पहले आपत्ति जता चुके केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने शनिवार को इस मुद्दे पर पुनर्विचार करने के बाद फिल्म के निर्देशकों को यह डायलॉग बनाए रखने की अनुमति दे दी.
उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड ने इससे पहले निर्देशक होमी अदजानिया से फिल्म से वह संवाद हटाने को कहा था जिसके एक दृश्य में फिल्म में अहम किरदार निभा रही अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कहती हैं ‘आई एम ए वर्जिन’. इस बात को लेकर दीपिका काफी परेशान थी कि सेंसर बोर्ड नये-नये नियम बनाती रहती है.
अदजानिया ने एक बयान में कहा, ‘जब हम हिन्दी डबिंग के लिए गए, हमने अपना मामला बताते हुए लीला सैमसन को एक ईमेल भेजा. हम कट पर आपत्ति नहीं जता रहे थे, हम विरोधाभासी कदम से केवल भ्रमित थे क्योंकि इस लाइन को ट्रेलरों में पहले पास किया जा चुका था.’
उन्होंने आगे बताया कि,‘हम इस मुद्दे पर स्पष्ट स्थिति चाहते थे. वह हमसे सहमति हुईं कि अगर इसे पहले पास किया जा चुका है तो इसे बनाए रखा जाना चाहिए. यह सकारात्मक संकेत है.’
दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म में अर्जुन कपूर है. फिल्म की एक और खास बात यह है कि इस फिल्म में डिंपल कपाडिया भी नजर आएंगी. यह फिल्म पांच अजीबोगरीब लोगों की कहानी है. बाकी कहानी जानने के लिए आपको फिल्म को इंतजार करना पडेगा.