मिस्टर परफेक्टनिस्ट यानि अभिनेता आमिर खान ने अंगदान करने का फैसला किया है. आमिर खान की पत्नी किरण राव ने अभी हाल ही में कहा था कि वह और आमिर दोनों ही अंगदान करने के प्रति उत्सुक है. किरण ने कहा था कि अंग दान देकर हम कई लोगों की जिंदगी को एक साथ बचा सकते हैं.
वे दोनों ही मरने के बाद आंख, किडनी, लीवर, दिल और फेफड़ा दान देना चाहते है. आमिर ने अपनी मौत के बाद अपने अंगो को दान करने की घोषणा की है. आमिर ने अपने शरीर के अंग किडनी,फेफड़े, दिल, आंखे, स्किन, अग्नयाशय, कान का परदा, और हड्डियों को दान करने का फैसला लिया है.
फिलहाल आमिर पिछले कुछ दिनों से अपनी आगामी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर को लेकर विवादास्पद चर्चे में है. उनका कहना है कि उनका यह पोस्टर फिल्म की पटकथा को दर्शता है.