बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की हालिया रिलीज फिल्म ‘मर्दानी’ सिनेमाघरों में लोगों की पहली पसंद बनते दिख रही है. यह फिल्म रिलीज के दूसरे सप्ताह में कमाई के रिकार्ड तोडते नहीं दिखी, लेकिन फिल्म में रानी ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर जरुर अपनी छाप छोड दी है. फिल्म का विषय ही इतना मजबूत है कि लोग इससे भावनात्मक रूप से जुडे बिना नहीं रह सकते. फिल्म में रानी के किरदार क्राइम इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजीराव की जबरदस्त तारीफ हो रही है. कई फिल्मी हस्तियों और निर्देशकों ने भी फिल्म के साथ-साथ रानी के बोल्ड रूप की भी बहुत प्रशंसा की.
फिल्मी पंडितों के मुताबिक मर्दानी ने पहले दिन बॉक्सआफिस पर करीब पांच लाख की कमाई की थी. उसके बाद से फिल्म की कमाई में इजाफा ही हुआ है. सूत्रों के मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के दुसरे सप्ताह में करीब 1.70 करोड का बिजनेस किया है, जो अबतक कुल बॉक्सआफिस कलेक्शन 24.70 करोड तक पहुंच गया है. बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट की माने तो यह फिल्म आने वाले दिनों में कमाई के कुछ और झंडे गाडेगी. वहीं फिल्म अदाकारा रानी का कहना है कि यह फिल्म कमाई करने के लिए नहीं बल्कि लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनायी गई है.
फिल्म मर्दानी को मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें और अपने घरों में बेटियों-बहनों को बचपन से ही अपनी सुरक्षा के लिए तैयार करें ताकि समाज में फैली इस गंदगी को जड से मिटाने में उनकी भी उतनी ही भागीदारी रहे.
इस शुक्रवार बॉक्सआफिस पर एक और फिल्म आयी ‘राजा नटवरलाल’. यह फिल्म भी लोगों को अपनी ओर खिंचने में सफल हो रही है. अगले सप्ताह 5 सितंबर को एक और महिला प्रधान फिल्म बॉक्सआफिस पर दस्तक देने जा रही है वो है प्रियंका चोपडा की फिल्म ‘मेरीकॉम’. उन्होंने इस फिल्म में ओलंपिक विजेता मुक्केबाज ‘मेरीकॉम’ की भूमिका निभायी है. देखना यह है कि इमरान की राजा नटवरलाल और प्रियंका की बहुप्रतिक्षित फिल्म मेरीकॉम के सामने रानी की मर्दानी और कितने दिन अपना दमखम बनाए रखती है.