बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल फिर से पर्दे पर आने की तैयारी में लगे हैं. लेकिन फर्क इतना है कि इस बार वे किसी फिल्म के लिए नहीं बल्की ऐ टीवी शो के द्वारा छोटे पर्दे आने की तैयारी में लगे हैं. जानकारी के मुताबिक देओल बंधु अभय देओल टीवी चैनल पर आने वाले शो ‘गुमराह- ऐंड ऑफ इनोसेंस’ के चौथे सिरीज को होस्ट करते नजर आने वाले हैं. देओल इस शो को होस्ट करके के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं. शो के हर एपशिेड में अभय अलग-अलग सेलीब्रिटी के साथ नजर आएंगे.
गौरतलब है कि गुमराह के पहले सीजन को करण कुद्र होस्अ कर रहे थे लेकिन शो के नये सीजन के लिए अभय को चुना गया है. इस शो की नया कडी 31 अगस्त से शुरु होने वाली है. करण ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस शो से आजकल के जनेरेशन को नयी सीख मिलेगी जो अपना रारस्ता भटक कर गलत राह पर चलने लगते हैं.
एक्टर-प्रोड्यूसर अभय इससे पहले एक और शो ‘कनेक्टेड हम तुम’ होस्ट कर चुके हैं. उन्होंने ने कहा कि वो इस शो के फैन हैं उन्हें इस शों का ळिससा बनकर बहुत खुश हैं. इस शो का का उद्देश्य युवाओं गलत राह पर चलने से रोकना है कि किस तरह युवा बुरी संगति के कारण गलती कर बैठते हैं इसे लोगों के सामने लाना.