मुंबई: युवा दिलों पर राज करने वाले रैपर यो यो हनी सिंह घायल हो गये हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने आने आने वाले म्यूजिक रिएलिटी टीवी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के सेट पर शूटिंग के दौरान वह गिर पड़े जिसमें उन्हें चोट आई. वह ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में प्रतियोगियों के मार्गदर्शक के रूप में दिखाई देंगे.
सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब हनी सिंह पहले एपीसोड के अंतिम चरण की शूटिंग कर रहे थे, तो उनका पैर फिसल गया और वे गिर पड़े. हनी सिंह को गिरता देख सेट पर मौजूद लोग उनकी ओर लपके. इस दुर्घटना में उन्हें हल्की चोट आई है.
उन्होंने साहस का परिचय देते हुए खुद को फौरन संभाला और शूटिंग के लिए तैयार हो गये. ‘इंडियाज रॉ स्टार’ में देश भर से लोग हिस्सा लेंगे और जीतने वाले को ‘इंडियाज रॉ स्टार’ की उपाधि मिलेगी. शो की मेजबानी मॉडल-अभिनेत्री गौहर खान करेंगी. अब देखना है कि हनी सिंह का यह शो कितना कामयाब रहता है.