मोगा : जानेमाने पंजाबी सूफी गायक बरकत सिद्धू का यहां उनके पैतृक आवास पर निधन हो गया है. यह जानकारी आज यहां उनके परिवार ने दी. वह 68 वर्ष के थे. सिद्धू लुधियाना के एक निजी अस्पताल में गत कुछ महीनों से भर्ती थे. उनका कल रात निधन हो गया.
सिद्धू के पुत्र लड्डी ने कहा कि वह अपने पिता को कल लुधियाना से यहां लेकर आये थे क्योंकि उनकी स्थिति ‘‘नाजुक’’ थी. उनके पुत्र ने कहा, ‘‘चिकित्सक उनके अत्यंत कमजोर होने के चलते उन्हें लुधियाना स्थित अस्पताल में कीमोथेरेपी नहीं मुहैया करा सके.’’ सिद्धू का जन्म 1946 में जालंधर में शाहकोट के पास स्थित कनिया गांव में हुआ था. वह जानेमाने पंजाबी सूफी गायक पुरन शाहकोटी के रिश्ते के भाई थे.