मुंबई : हॉलीवुड के प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रॉबिन विलियम्स के निधन पर बॉलीवुड ने शोक जताया है. बॉलीवुड के कई दिग्गजों ने रॉबिन विलियम्स को याद करते हुए ट्वीट किया है और उनकी मौत पर शोक जताया है. रॉबिन विलियम्स को मैड जीनियस और बंडल ऑफ जॉय के रूप में याद करते हुए उनकी मौत पर शोक जताया.
कल दुनिया से विदा लेने वाले 63 वर्षीय इस अभिनेता को श्रद्धांजलि देने के लिए अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्चन, शबाना आजमी, अभय देओल, फराह खान, शेखर कपूर समेत बॉलीवुड की कई हस्तियों ने ट्विटर की मदद ली.
अर्जुन ने लिखा, रॉबिन विलियम्स की आत्मा को शांति मिले. आप हमेशा हमारी यादों के रुप में मिसेज डाउटफायर के रुप में जिंदा रहेंगे. उम्मीद है कि आपको वहां खुशियां मिलेंगी, मैड जीनियस. अभिषेक ने उन्हें उनकी हंसाने वाली हरकतों के लिए याद करते हुए लिखा, ओह कैप्टन, मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक रॉबिन विलियम्स के निधन की सूचना. यह पहली बार है, जब उन्होंने किसी को रुलाया है. आजमी और अभय ने उनके निधन को फिल्मों के लिए एक बडा नुकसान बताया.
शबाना ने ट्वीट किया, रॉबिन विलियम्स. कितना बड़ा नुकसान. आप पीछे एक बड़ा शून्य छोड गये, जिसे भरना बेहद मुश्किल होगा लेकिन आपके द्वारा किये गये यादगार काम प्रेरणा देते रहेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले.
अभय ने कहा, फिलिप सेमोर हॉफमैन, जोहरा सहगल, रॉबिन विलियम्स. यह दुनिया एक अच्छी जगह है क्योंकि ये सब यहां जिये. रिचा चड्ढा ने ट्वीट किया, रॉबिन विलियम्स. यह एक निजी नुकसान जैसा है. दिन की कितनी दुखद शुरुआत है. (उनसे) बहुत कुछ सीखने को है, दुखी होने को बहुत कुछ है. आपकी आत्मा को शांति मिले रॉबिन विलियम्स. शेखर कपूर ने अभिनेता की कथित आत्महत्या पर सवाल उठाए.
उन्होंने ट्वीट किया, जो इंसान हमारे लिए इतनी हंसी और आनंद लेकर आया, उसने आत्महत्या कर ली? कौन जाने उस रचनात्मक दिमाग के भीतर क्या द्वंद्व चल रहा था. आपकी आत्मा को शांति मिले रॉबिन विलियम्स. फराह ने ट्वीट किया, हे ईश्वर. आप अपने बच्चों को कैसे बताएंगे कि मिसेज डाउटफायर मर चुकी हैं?
आपकी आत्मा को शांति मिले रॉबिन विलियम्स. फिल्मों में हंसी के लिए आपका धन्यवाद. फरहान अख्तर ने लिखा, रॉबिन विलियम्स, दशकों तक मनोरंजन करने के लिए शुक्रिया. आपकी आत्मा को शांति मिले. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा, रॉबिन विलियम्स के बारे में जानकर दुख हुआ. आपकी आत्मा को शांति मिले. हंसी देने के लिए शुक्रिया.
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, उठते ही रॉबिन विलियम्स के बारे में दुखद और त्रासद खबर मिली. उन्होंने बहुत से मजेदार चरित्रों के जरिए हमारे दिलों को छुआ. कैप्टन ओ कैप्टन, आपकी आत्मा को शांति मिले.